2023 के Best Paisa Kamane Wala App

2023 के Best Paisa Kamane Wala App
Rate this post

(2023 के Best Paisa Kamane Wala App, Online पैसे कमाने वाला एप्प कौन सा है, Dream 11, Upstox, Meesho, Databuddy)

आज के समय में लोग घंटों स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तरह-तरह के मोबाइल ऐप पर घंटों बिताते हैं। वह सिर्फ अपना समय बर्बाद करता है। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि सही ऐप पर गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं। आप उन कई लोगों में से हैं जिन्हें सरकार द्वारा मान्यता दी गई है। थोड़ा सा समय देकर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

इस ब्लॉग में हम ऐसे ऐप्स के बारे में जानने वाले हैं । जहाँ से आप दिन में 2 से 3 घंटे काम करके बहुत पैसा कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो ऐप्स ।

2023 के नए Best Paisa Kamane Wala App

इन्टरनेट में पर बहूत सारे app देखने को मिल जाते है | जो आपको पैसे कमाने का विकल्प देता है | पर app से पैसा कमाने के लिए आपको थोरा पेशेंस रखन की जरुरत होता है | हम यह बात इसलिए आपको बता रहे है क्योकि इस इन्टरनेट पर बहूत से फेक न्यूज़ फैला कर लोग app download करवाते है | जो आपको वादे करेंगे की सिर्फ 1 घंटे में हजारो रूपए कमाए |

हम इस ब्लॉग में आपको कुछ ऐसे app के बारे में बतेयेंगे | जो सही तरीके से पैसे कमाने का आप्शन देते है | आपको इन apps पर थोरा ज्यादा मेहनत करना होगा | लेकिन आप इन app से अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे | तो 2023 के नए Best Paisa Kamane Wala App का लिस्ट यह रहा :-

  • IBOTTA
  • Uber Eat
  • UPWORK
  • Doordash
  • Swagbucks

IBOTTA

हम सब घंटों मोबाइल और इंटरनेट पर समय बर्बाद करते हैं। अगर हम कुछ समय निकाल कर सही दिशा में समय व्यतीत करें तो हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
IBOTTA एक ऐसा ऐप है जिसमें हम रिवॉर्ड जीत सकते हैं। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। IBOTTA आपको कैशबैक जीतने का मौका देता है। जब आपके

IBOTTA ऐप में 20$ होंगे, तो यह पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
इस ऐप को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। इसलिए आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप शॉपिंग कर सकते हैं।

Uber Eat

Uber Eat नाम से हम सभी वाकिफ होंगे। उबर ऐप का इस्तेमाल हम सभी ड्राइविंग और यात्रा के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उबर अब फूड डिलीवरी भी करती है। अगर आप Uber Eat से जुड़कर फूड डिलीवरी करते हैं। तो आपको Uber Eat से कमीशन और सैलरी मिलती है।

यादी आप यूएसए में फूड डिलीवरी करते हैं। तो आप एक दिन में 15 से 18 यूएसडी मील प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि उबर के पास ग्राहकों की कमी नहीं है। इसलिए आपको नौकरी मिलने की संभावना अधिक है।

UPWORK

दोस्तों UPWORK सबसे भरोसेमंद और सबसे बड़ी फ्रीलान्सिंग ऐप्स में से एक है। जितने भी लोग फ्रीलांसिंग का काम करके पैसा कमाना चाहते हैं। उन सभी के लिए यह ऐप काफी अच्छा साबित हो सकता है।
UPWORK पर कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, वेब स्टोरी मेकिंग, कोडिंग आदि काम उपलब्ध हैं। इस ऐप के साथ काम करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को मजबूत बनाना होगा। ताकि आपके पासे के प्रोजेक्ट्स आते रहें।

इस ऐप पर आप अपने काम का रेट खुद सेट कर सकते हैं। शुरुआत में अपना रेट कम रखें ताकि क्लाइंट आपकी प्रोफाइल की ओर आकर्षित हो और आपसे संपर्क करे।

Doordash

DOORDASH भी एक फूड डिलीवरी ऐप है। इस कंपनी का काम अपने आसपास के रेस्टोरेंट से खाना लेकर ग्राहक तक पहुंचाना है. इस एप को आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने पसंदीदा खाना को ऑर्डर कर सकते हैं । अमेरिका में इस कंपनी का मार्केट शेयर 56% है। इसलिए इसे अमेरिका की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी माना जाता है।
Also Read: How To Open Shop On Railway Station

आप Doordash से जुड़कर फूड डिलीवरी कर सकते हैं। महीने में अच्छी आमदनी हो सकती है। इस कंपनी में शामिल होने के लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए और आपकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। यह कंपनी एक घंटे के 10 से 15 डॉलर देती है

Swagbucks

Swagbucks एक अलग तरह का ऐप है। यह अपने यूजर्स को ऐसे कामों के पैसे देती है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां दोस्तों स्वैगबक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हम सभी वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इन कामों को करके पैसे कमा सकते हैं। जैसा:-

सर्वेक्षण पूरा करना
गेम खेलकर
स्वैगबक्स ऐप का हवाला देकर
कैशबैक के साथ पैसा कमाएं

Conclusion

वैसे तो और भी बहूत से app है जिस पर आप काम करके दिन के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | आप जब भी घर बैठे पैसा कमाने का सोचें तो इन app पर जुरूर काम करें | आपको अच्छा खासा income होगी | लेकिन हमें जो बातें इस आर्टिकल में लिखा है | उसे अच्छे से पढ़ें और काम करें |

उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल (2023 के Best Paisa Kamane Wala App) अच्छा लगा होगा | आप अपनी राय हमें comment करके बता सकते है |

Q.1 Best money making app कौन सा है ?

Ans: Dream 11, Upstox, Meesho, Databuddy इन apps पर काम करके दिन के 500 से 1000 रूपए आसानी से कमा सकते है |

Q.2 Online पैसे कमाने वाला एप्प कौन सा है ?

Ans: इस ब्लॉग में जितने भी apps का विवरण दिया है वो सभी online पैसा कमाने वाला apps है |

Q.3 Online money making app से दिन के कितना पैसा कमा सकते है ?

Ans: इसका कोई exact डाटा नही है की Online money making app से दिन के कितना पैसा कमा सकते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह से और कितना काम करते है | बहूत से लोग दिन के 2000 या इससे भी ज्यादा पैसा कमा लेते है |

About Manish

The author of this website is Manish Kumar, who writes posts on niches like Share Market, Business idea, and Online Earning. If you want to connect with Manish Kumar, the author of this website, then you can connect with him on his social media given below.

View all posts by Manish →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *