(How To Get MakeMyTrip Personal Loan Hindi, मेकमायट्रिप से पर्सनल लोन कैसे लें, Intrest Rate, Loan Amount, Eligibility, Document, Features)
हम मिडिल क्लास लोगों को लोन की अत्यधिक आवश्यकता होती है | इसका कारण यह है कि हमारे जरूरत बहुत होती हैं | लेकिन हमारी इनकम उतनी उतनी नहीं होती जिससे हम अपने सभी जरूरत को पूरा कर सकें | इसके लिए हमें लोन की आवश्यकता पड़ती हैं जिसे हमें सही समय पर लेकर और उचित समय पर लोन पूरा करना होता है |
यदि आपको घूमने फिरने का शौक है और आपके पास इतना बजट नहीं है | तो आप किस के लिए मेकमायट्रिप से लोन ले सकते हैं | दोस्तों मेकमायट्रिप एक ऐसी ऐप है जो ट्रेवल लोन प्रोवाइड करवाती है | इसके लिए कोई ज्यादा रिक्वायरमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है | जिसका जानकारी आपको हमारी इस लेख में देखने को मिलेगी | तो आईये हम जानते हैं मेकमायट्रिप से पर्सनल लोन कैसे लें |How To Get MakeMyTrip Personal Loan Hindi|
मेकमायट्रिप से पर्सनल लोन कैसे लें | How To Get MakeMyTrip Personal Loan Hindi
मेकमायट्रिप एक ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट और ऐप है | इस एप पर ट्रेवल से जुड़े सभी बुकिंग होती है जैसे फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, कैंप बुकिंग, रेलवे टिकट, बस टिकट इत्यादि |इसलिए मेकमायट्रिप ट्रेवल लोन जैसी फैसिलिटी भी अपने यूजर्स को देती है | जिसके मदद से आवेदक 50000 से लेकर 100000 तक का ट्रेवल लोन ले सकते हैं और उसे अपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं | यह App RBI रजिस्टर ऐप है | इसलिए इस App पर पूर्ण रूप से भरोसा किया जा सकता है |
मेकमायट्रिप से लोन लेना बहुत ही आसान है और इसका प्रोसेसिंग भी बहुत आसान है | क्योंकि आप सीधे इसका ऑनलाइन कर सकते हैं | ऑनलाइन करने के लिए आपको मेकमायट्रिप एप डाउनलोड करना होगा | इस एप को डाउनलोड करने के बाद ट्रिप मनी के ऑप्शन पर जा कर दिए गए नियम और जरुरी दस्तावेजों के साथ अप्लाई करें | जीसकी जानकारी आपको इस ब्लॉग के आगे देखने को मिलेगी इस तरह से आप मेकमायट्रिप से लोन ले सकते हैं |
MakeMyTrip Personal Loan Overview
App Name | MakeMyTrip |
Interest | 0.25 से 38 % |
Loan Amount | 20000 से 1 लाख |
Total download | 50 मिलियन |
App Rating | 4.4 |
Rbi Registered | हाँ |
Types Of Loan | ट्रेवल लोन |
Official Website | www.makemytrip.com |
मेकमायट्रिप पर्सनल लोन Eligibility
मेकमायट्रिप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्न योगिता चाहिए :-
- आपकी आयु 21 वर्ष तक होनी चाहिए
- आवेदक भारतीय नागरिक होनी चाहिए
- आपके पास किसी बैंक का अकाउंट होना चाहिए
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए
- इनकम का कोई स्रोत होनी चाहिए जैसे नौकरी या फिर कोई बिजनेस
मेकमायट्रिप पर्सनल लोन के लिए जरुरी Document
मेकमायट्रिप से लोन लेने के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जैसे
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक के स्टेटमेंट
- बैंक अकाउंट
- इनकम प्रूफ
मेकमायट्रिप पर्सनल लोन Interest Rate
आवेदक जब भी कोई लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले वह यही चेक करते हैं कि उस लोन को लेने में कितनी ज्यादा ब्याज लगेगी | इसका कारन यह है कि लोग अपनी इनकम के हिसाब से लोन लेते हैं | यदि उनकी इनकम लोन के मुताबिक नहीं होगी तो वैसे भी कंपनी उन्हें लोन नहीं देगी मिलेगी |
ठीक उसी प्रकार मेकमायट्रिप भी लोन देती है उसके लिए कुछ इंटरेस्ट रेट फिक्स किया गया है | तो आइए हम जानते हैं क्या है मेकमायट्रिप लोन इंटरेस्ट रेट ?
- मेकमायट्रिप लोन इंटरेस्ट 0.25 से 38% के बीच में लगता है इसके अलावा को जीएसटी और मेकमायट्रिप का प्रोसेसिंग फीस देना होता है |
Also Read: 2023 के Best Paisa Kamane Wala App
मेकमायट्रिप पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है
हम जो भी लोन लेते हैं उसे एक सही समय पर पूरा करना होता है | ठीक उसी प्रकार मेकमायट्रिप भी पर्सनल लोन देती है जिसे हमें मेकमायट्रिप के बनाए गए समय काल में पूरा करना होता है | तो आइए जानते हैं मेकमायट्रिप कितने दिनों के लिए लोन देती है |
- मेक माय ट्रिप न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 4 वर्ष के लिए लोन देती है जिसे आपको महीने के किस्तों में पूरा करना होता है जिसे हम EMI भी कहते हैं |
मेकमायट्रिप पर्सनल लोन का विशेषता
- मेकमायट्रिप पूरे 4 साल तक के लिए लोन देती है
- आप चाहे तो 3 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं
- आप मेकमायट्रिप लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
- मेकमायट्रिप 0.25 परसेंट पर भी लोन देती है
- मेकमायट्रिप का टोटल यूजर 50 मिलियन है इसलिए इस पर पूर्ण रूप से भरोसा किया जा सकता है
- न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक केवाईसी डीटेल्स |
Also Read: Swadeshi Business Ideas
How To Apply MakeMyTrip Personal Loan
- सबसे पहले मेकमायट्रिप ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
- उसके बाद ट्रिप मनी ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें
- अब आपको travel loan का ऑप्शन दिखेगा जिस पर जाकर आपको क्लिक करना है
- अब अपने आधार कार्ड में दर्ज पिनकोड को दर्ज करने के लिए कहेगा
- पिन कोड को दर्ज करने के बाद नेक्स्ट करें
- नेक्स्ट करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी जिसे आपको दर्ज करके वेरीफाई करना होगा
- उसके बाद आपको पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करना होगा
- हम आपके पास एक ऑप्शन आएगी जिसमें यह कहा जाएगा कि आप लोन के लिए लीजेबल है या नहीं
- यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको एक और फॉर्म भरने के लिए कहा जाएगा
- जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे बैंक अकाउंट नंबर केवाईसी डिटेल भरना होगा
- आपके क्रेडिट लिमिट देखने को मिलेगी
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन सबमिट करना होगा और आपकी राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
- इस तरह से आप मेकमायट्रिप से पर्सनल लोन ले सकते हैं
मेकमायट्रिप से रूपए तक का लोन मिल सकता है
आपके मन में यह प्रश्न जरूर आया होगा कि हम मेकमायट्रिप से कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं । तो मैं आपको बता दूं मेकमायट्रिप ₹20000 से लेकर 100000 तक का लोन देती है |
जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए अच्छी रकम मानी जाती है इस लोन को लेकर आप अपनी पर्सनल जरुरत पूरा कर सकते हैं और सही समय पर पूरा भी कर सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों आप जब भी मेकमायट्रिप किसी और ऐप से लोन लेने की सोच है तो आप मुझे आपकी टेंशन कंडीशन या फिर पॉलिसी जरूर पढ़ ले क्योंकि कंपनी की पॉलिसी ट्रांसलेशन बदलते रहते हैं हमने जो भी जानकारी आपको दी है वह मौजूदा समय के अनुसार दिया फिर भी मैं आपको काम काय खावे के बाद किस एप का पॉलिसी जरूर चेक कर ले
इस लेख में हमने मेकमायट्रिप से पर्सनल लोन कैसे लें से जुड़े सभी जानकारियों का विवरण कर दिया है | फिर भी आपको लगे की कोई और जानकारी छूट गई है तो आप हमसे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे ।
Q.1 MakeMyTrip Personal Loan Intrest कितना लगता है ?
Ans:– मेकमायट्रिप से लोन लेने पर 0.25 से 38% इंटरेस्ट लगता है |
Q.2 MakeMyTrip से कितने रूपए तक का लोन मिलता है ?
Ans:- इस एप से 1 लाख तक का लोन लिया जा सकता है |
Q.3 क्या MakemyTrip RBI Registred App है ?
Ans:- हाँ, MakemyTrip एक RBI Registred App है |